Trending Nowशहर एवं राज्य

BHOPAL SAURABH SHARMA CASE : RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर ED की बड़ी कार्रवाई, पत्नी के लहंगा की कीमत सुन उड़े IT के होश

BHOPAL SAURABH SHARMA CASE: ED’s big action against former RTO constable Saurabh Sharma, IT shocked after hearing the price of wife’s lehenga

भोपाल। RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड खत्म हो गई है. शनिवार को टीम शाम 7 बजकर 35 मिनट पर घर के बाहर निकली. ईडी के तीन अधिकारी, एक नकाबपोश पुरुष और एक नकाबपोश महिला व 5 सीआरपीएफ के जवान टीम में शामिल थे. ईडी सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे से सौरभ का घर खंगाल रही थी. सौरभ शर्मा की कोठी ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर 2 में है. बताया जा रहा है कि यहां से ED तीन बैग भी लेकर निकली.

इधर, इनकम टैक्स की गिरफ्त में सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर से पूछताछ जारी है. इस केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में आईटी की पूछताछ में पता चला है कि सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा ने नवरात्रि में गरबा के लिए गुजरात से 14 लाख रुपये का लहंगा खरीदा था. अब आयकर विभाग पत्नी दिव्या को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है.

सौरभ शर्मा पर मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति –

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ आईटी, लोकायुक्त और ईडी जांच कर रही है. 19 दिसंबर को सबसे पहले लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन गौर के ठिकानों पर छापा मारा. उसी रात भोपाल के मेंडोरा के जंगलों से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश से भरी इनोवा क्रिस्टा मिली. इस बड़ी रिकवरी ने केस को हाई प्रोफाइल बना दिया. यही नहीं सौरभ शर्मा के दफ्तर के फर्श से ढाई क्विंटल चांदी भी निकली. पूरी कार्रवाई में करोड़ों रुपये कैश बरामद हुआ.

सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज –

ED ने शनिवार को सौरभ शर्मा के ग्वालियर आवास के साथ-साथ जबलपुर के ठिकानों पर कार्रवाई की. टीम सौरभ शर्मा के रिश्तेदार रोहित तिवारी के घर पहुंची थी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित तिवारी सौरभ शर्मा का पैसा इन्वेस्ट करने का काम करता था. सौरभ शर्मा फिलहाल जांच एजेंसियों की गिरफ्त से बहार है. बताया जा रहा है कि वह पत्नी के साथ दुबई फरार हो गया है. हालांकि, उसने वकील के लिए गुरुवार को अग्रिम जमानत याचिका लगाई, जिसे भोपाल कोर्ट ने खारिज कर दिया. वकील का दावा था कि कार से मिले 52 किलो सोने और 10 करोड़ कैश से उसका कोई लेना देना नहीं है. सौरभ शर्मा को लुकआउट नोटिस जारी किया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: