Trending Nowशहर एवं राज्य

BHOGAL BAZAAR MURDER : पार्किंग विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या, CCTV में कैद वारदात

BHOGAL BAZAAR MURDER: Bollywood actress Huma Qureshi’s brother murdered in parking dispute, incident captured on CCTV


नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार रात पार्किंग विवाद के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई
आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक तेजधार हथियार से आसिफ पर हमला करते दिख रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात पर आरोपी तैश में आकर आसिफ पर टूट पड़े। एक आरोपी के हाथ में तेजधार हथियार था, जिससे उसने ताबड़तोड़ वार किए। मौके पर मौजूद लोग मामले को शांत कराने की कोशिश करते रहे और आसिफ की पत्नी भी बीच-बचाव करती नजर आईं।

गुरुवार देर रात स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बहस के बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों के अनुसार, आसिफ को जानबूझकर मारा गया। उनके रिश्तेदार जावेद ने बताया कि पहले भी दो बार आसिफ से झगड़ा कर हमला करने की कोशिश की गई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम गौतम (18) और उज्जवल (19) हैं, जो सगे भाई हैं। इनमें से उज्जवल ने सबसे पहले आसिफ पर हमला किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This: