BHILAI STEEL PLANT FIRE : Fire breaks out at steel plant, estimated loss of crores
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में आग लगने से केबल जलकर राख हो गए। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। आग लगने के बाद एहतियातन प्रोडक्शन को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
आग की वजह और फैलाव
जानकारी के मुताबिक, एसएमएस-2 के कन्वर्टर एरिया में जमीन पर हॉट मेटल बिखर गया। इससे वहां बिछे केबल में आग लग गई और देखते ही देखते आग फैल गई। केबल में आग लगने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई, जिससे फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में मुश्किलें आईं।
कर्मचारियों के लॉकर जलकर राख
आग की चपेट में कर्मचारियों के लिए बनाए गए लॉकर भी आए, कई लॉकर पूरी तरह जल गए और उनका निजी सामान नष्ट हो गया। आग बुझाने के दौरान कुछ लॉकरों को तोड़ना भी पड़ा। घटना के दौरान लगातार ब्लास्ट जैसी आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मची रही।
हॉट मेटल बिखरने से नुकसान
एसएमएस-2 के कन्वर्टर नंबर-2 में सबसे पहले आग लगी, जिसके चलते कन्वर्टर नंबर-1 और 3 भी प्रभावित हुए। जमीन पर बिखरे हॉट मेटल से केबल जल गए। अब ब्लास्ट फर्नेस से आने वाले हॉट मेटल को एसएमएस-3 में भेजने की तैयारी की जा रही है।
अगली कार्रवाई
देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रही और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल नुकसान का पूरी तरह आकलन नहीं किया जा सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक यह करोड़ों रुपए का हो सकता है।
