BHILAI STEEL PLANT BLAST : Explosion in Blast Furnace-8 in Bhilai Steel Plant, massive fire in blast furnace causes panic
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। ब्लास्ट फर्नेस-8 के डस्ट क्रिएटर में जोरदार विस्फोट के बाद धमन भट्टी में भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं।
आग तेजी से फैलते हुए प्लांट के स्टोर और आसपास के क्षेत्रों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही संयंत्र की 4–5 फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन प्लांट को आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है।
यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। वर्ष 2014 और 2018 में भी गैस पाइपलाइन लीक और ब्लास्ट की घटनाओं में कई कर्मचारियों की जान जा चुकी है। कर्मचारियों का आरोप है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद प्रबंधन सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर नहीं है।
स्थानीय लोग और कर्मचारी संगठनों ने एक बार फिर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ब्लास्ट फर्नेस जैसे संवेदनशील इलाकों में उच्च स्तरीय सुरक्षा उपाय और नियमित जांच अनिवार्य है।
वहीं, प्लांट प्रबंधन ने दावा किया है कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आग की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है और कर्मचारी संगठन इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

