Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH BHILAI STEEL : छत्तीसगढ़ का गर्व, भिलाई के लोहे से बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल, कल पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

CHHATTISGARH BHILAI STEEL : Pride of Chhattisgarh, the world’s tallest rail bridge made of Bhilai iron, inaugurated by PM Modi yesterday

दुर्ग। CHHATTISGARH BHILAI STEEL छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट ने एक बार फिर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण भिलाई स्टील प्लांट के लोहे से हुआ है।

यह केवल एक पुल नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की मेहनत और तकनीकी योगदान का प्रतीक है।

चिनाब नदी पर बना है विश्व का सबसे ऊंचा पुल

CHHATTISGARH BHILAI STEEL यह ऐतिहासिक पुल 359 मीटर ऊंचा है – यानी यह एफिल टावर (330 मीटर) से 29 मीटर ऊंचा है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से रेलवे के ज़रिए जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसकी लंबाई करीब 1.3 किलोमीटर है।

भिलाई स्टील प्लांट का अहम योगदान

इस पुल के निर्माण में करीब 29,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग हुआ, जिसमें से भिलाई स्टील प्लांट ने 12,432 टन स्टील की आपूर्ति की :

5,922 टन – TMT बार

6,454 टन – स्टील प्लेट्स

56 टन – स्ट्रक्चरल स्टील

इसके अलावा सेल के अन्य प्लांट्स से भी 16,000 टन स्टील की आपूर्ति हुई।

भिलाई व छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व का क्षण

CHHATTISGARH BHILAI STEEL BSP के पीआरओ अमूल्य प्रियदर्शी ने कहा – “यह परियोजना भिलाई स्टील प्लांट के हर कर्मचारी के लिए गौरव की बात है। देश की सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे परियोजना में हमने योगदान दिया है।”

CHHATTISGARH BHILAI STEEL उद्घाटन के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई। हर छत्तीसगढ़वासी को यह जानकर गर्व हो रहा है कि देश के सबसे ऊंचे रेल पुल की रीढ़ छत्तीसगढ़ की धरती है।

 

 

 

Share This: