CG NEWS : नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक लाइन अटैच

CG NEWS : Major action in case of molestation of a minor, station in-charge and sub-inspector line attached
भाटापारा। CG NEWS छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी प्रवेश तिवारी और एक उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। दोनों अधिकारियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह सख्त कदम बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाया गया।
क्या है मामला? –
CG NEWS मिली जानकारी के अनुसार, 8 अप्रैल 2025 को पीड़ित परिवार ने थाने में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन थाना स्तर पर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और कार्रवाई में ढिलाई बरती गई।
11 अप्रैल को दर्ज हुआ मामला –
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 11 अप्रैल को अपराध क्रमांक 248/2025 के तहत पोक्सो एक्ट की धारा 74 में मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी और संबंधित उप निरीक्षक की भूमिका में स्पष्ट लापरवाही रही।
एसपी का सख्त संदेश –
CG NEWS जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशील रवैया नहीं दिखाया गया और समय पर उचित कार्रवाई न होने से पुलिस की छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में भी यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी ऐसी चूक करेगा तो सख्त कार्रवाई तय है।