CG BUSNESS SCAM : पोहा मिलर्स से 1.70 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो दलाल गिरफ्तार

Date:

CG BUSNESS SCAM : Two brokers arrested for cheating Poha Millers of Rs 1.70 crore

भाटापारा, 24 जुलाई 2025. भाटापारा में पोहा मिलर्स के साथ 1 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पोहा व्यापारियों की बिक्री राशि को न देकर दो ब्रोकरों ने उसे शेयर बाजार में निवेश कर हड़प लिया, जिसे लेकर भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना भाटापारा ग्रामीण से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी सुशील सबलानी (निवासी मातादेवालय वार्ड) ने शिकायत दर्ज कराई कि पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति भाटापारा के 20 व्यापारियों ने अप्रैल 2025 में अपनी मिलों से तैयार पोहा समिति द्वारा नियुक्त ब्रोकर प्रीतम मंधानी और यश बलानी को बिक्री के लिए सौंपा था।

ब्रोकरों ने 429 टन 69 किलोग्राम पोहा की बिक्री कर ₹1,70,27,960 की राशि एकत्र की, लेकिन यह रकम व्यापारियों को न देकर अपने उपयोग में ले ली और शेयर बाजार में निवेश कर दी।

व्यापारियों की कई बार मांग के बावजूद आरोपी रकम लौटाने को टालते रहे। जब जांच की गई तो दोनों ने रकम निवेश कर हड़पने की बात कबूल कर ली। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

प्रीतम मंधानी (30 वर्ष) – निवासी मातादेवालय वार्ड, भाटापारा

यश बलानी (24 वर्ष) – निवासी मातादेवालय वार्ड, भाटापारा

कानूनी कार्रवाई –

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह मामला भाटापारा के व्यापारिक समुदाय के लिए एक चेतावनी है, जहां आपसी भरोसे का दुरुपयोग कर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...