Trending Nowशहर एवं राज्य

BHARAT JODO YATRA DAY 10 : माता अमृतानंदमयी से आशिर्वाद लेकर निकले राहुल गांधी, आज शाम जनसभा को करेंगे संबोधित

BHARAT JODO YATRA DAY 10: Rahul Gandhi, who came out with blessings from Mata Amritanandamayi, will address the public meeting this evening

कोल्लम। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का शनिवार को दसवां दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करुणागपल्ली के पास पुथियाकावु जंक्शन से की है। इस दौरान उनके साथ हजारों कार्यकर्ता तिरंगा व पार्टी के झंडे लहरा रहे हैं। यह यात्रा आज सुबह 6:30 बजे के बाद शुरू हुई है। लगभग 12 किमी की दूरी तय करने के बाद यह केरल के अलाप्पुझा जिले में पहुंचेगी। कुछ घंटे आराम करने के बाद शाम 5 बजे फिर से शुरू होकर चेप्पड़ में एक जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

आज इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोडिक्कुन्निल सुरेश, के मुरलीधरन, के सी वेणुगोपाल और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन राहुल गांधी के साथ हैं।

इस बीच राहुल गांधी ने आध्यात्मिक नेता, माता अमृतानंदमयी से शुक्रवार रात करुणागपल्ली के पास आश्रम में मुलाकात की थी। उन्होंने फेसबुक पर अमृतानंदमयी के साथ कई तस्वीरें भी साझा कीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी राहुल गांधी और अमृतानंदमयी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी का 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लंबा पैदल मार्च 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा।

10 सितंबर की शाम को केरल में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा 1 अक्टूबर को कर्नाटक में प्रवेश करने से पहले 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राज्य से होकर गुजरेगी। यात्रा 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी। पैदल मार्च 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से गुजरेगा और 28 सितंबर को मलप्पुरम में प्रवेश करेगा।

Share This: