GOOGLE MAPS ACCIDENT : गूगल मैप का रास्ता युवकों के लिए बना खतरनाक, ऐसे बची जान …

Date:

GOOGLE MAPS ACCIDENT : Google Maps route became dangerous for the youth, this is how they saved their lives…

बैतूल, मध्य प्रदेश। बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। गूगल मैप के जरिए रास्ता देखकर बटकी डोह गांव में तेज बहाव वाली नदी पार करने की कोशिश कर रहे दो युवक फंस गए, लेकिन पुलिस और ग्रामीण गोताखोरों की त्वरित मदद से उनकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, सारणी थाना क्षेत्र निवासी कबीर सिंदूर (26) और हंसराज सिंदूर (27) अपनी वैगनआर कार से नारायणपुर गांव में देवी जागरण कार्यक्रम में जा रहे थे। तेज बारिश के कारण पुल के ऊपर से बहते पानी के बावजूद उन्होंने नदी पार करने की कोशिश की।

मौके पर पहुंची चोपना पुलिस की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि कार में फंसे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह परिहार और ग्रामीण गोताखोरों दिलीप घरामी, शंकर सिकदार, चितरंजन सिकदार, सत्तोंजीत घरामी और अभिषेक सिकदार की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के उफान पर होने पर उन्हें पार करने का जोखिम न उठाएं। यह घटना कुछ दिन पहले हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे की याद दिलाती है, जिसमें पुलिस और ग्रामीणों ने तीन लोगों को बचाया था।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...