गोधन न्याय योजना का इस जिले के हितग्राहियों को मिल रहा पूरा लाभ, 98 प्रतिशत गौठान में 30 क्विंटल से ज्यादा की गोबर खरीदी
जशपुर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देश में जिले में गोधन न्याय योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। सभी 8 विकास खंड के 432 गोठान में गोबर खरीदी की जा रही है।
जिले के 410 गौठान में लक्ष्य से ज्यादा गोबर खरीदी की गई हैं। साथ ही गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को गौठान रोजगार मिला है और महिलाएं स्वावलंबन की ओर निरंतर अग्रसर हो रही हैं।
कृषि विभाग के अधिकारियों को बेहतर गोबर खरीदी करने के लिए शाबासी दी
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ और कृषि विभाग के अधिकारियों को बेहतर गोबर खरीदी करने के लिए शाबासी दी है।