मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन से पहले जानें यहां की खास बातें, घर नहीं लाते हैं प्रसाद

Date:

हमारे देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा है. इन प्रचीन मंदिरों का अपना ही महत्व और गाथा है. देश के अलग अलग हिस्सों में भक्तों के कष्ट दूर करने वाले अनेकों मंदिर हैं, जो चमत्कारों की वजह से जगप्रख्यात हैं. इनमें से ही एक प्रचीन मंदिर है मेहंदीपुर बाला जी. राजस्थान के दौसा जिला के पास मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित है. इस मंदिर की भक्तों के बीच बहुत ही मान्यता है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां बालाजी के दर्शन करने पहुंचते हैं. मेहंदीपुर वाला बाला भक्तों के हर एक कष्ट को दूर करते हैं.

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भक्तों के बीच बहुत ही प्रसिद्ध है. दो पहाड़ियों के बीच ये मंदिर स्थित है.यहां अगर आप पहली बार जाएंगे तो बहुत विचित्र चीजें देखने को मिलती हैं. मान्यता के अनुसार यहां भूत-प्रेत की बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए बालाजी महाराज के चरणों में लोग पहुंचते हैं. बालाजी में प्रेतराज सरकार और भैरवबाबा का भी मंदिर है. जो भक्त बालाजी के दर्शन के लिए जाते हैं, वो यहां भी जाते हैं.

मान्यता के अनुसार जिस किसी के ऊपर कोई नकारात्मक साया होता है, उनकी पेशी यानि उनके ऊपरी साये को दूर करने के लिए कीर्तन आदि यहां किया जाता है. इस पेशी में कई साया वाले लोग शामिल होते हैं. कहा जाता हैं कि मेहंदीपुर बालाजी का अरदास वाला प्रसाद घर नहीं लाया जाता. आइए जानते हैं इससे जुड़ी रहस्यमई बातें.

मेहंदीपुर बालाजी की रहस्यमई बातें 

1. भक्तों के बीच ऐसी मान्यता है कि मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में जो आने और जाने वाली अरदास का प्रसाद चढ़ाते हैं उसको खाना चाहिए और न ही प्रसाद को घर लाना चाहिए. यहां अगर आपको कोई प्रसाद दे तो खाना भी नहीं चाहिए.

2. मेंहदीपुर बालाजी मंदिर को कहा जाता है कि बालाजी की छाती के बीच में एक छेद है, जिसमें से पानी बहता रहता है. मान्यता है कि इसे बालाजी का पसीना कहा जाता है.

3. कहते हैं कि यहां मंगलवार को हनुमान जी मूर्ति होती है और शनिवार को बालाजी मूर्ति अपने आप बदल जाती है, हालांकि दोनों ही रूप हनुमान जी के ही होते हैं.

4. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की नकारात्मक बुराइयों और भूत-प्रेत की बाधाओं से बचने के लिए यहां प्रेतराज सरकार के दरबार में रोज 2 बजे कीर्तन होता है. यहां नकारात्मक बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.

5. कहते हैं कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आने वाले सभी लोगों को अंडा, मांस, शराब, लहसुन और प्याज का सेवन बंद करना चाहिए.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related