BB OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनते ही एल्विश यादव ने बांधे सलमान खान की तारीफ़ों के पुल ..

BB OTT 2: Elvish Yadav praised Salman Khan as soon as he became the winner of Bigg Boss OTT 2.
मुंबई। यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थी. फाइनली एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. वहीं विनर बनने के बाद यूट्यूबर से उनके पुराने वीडियो में होस्ट सलमान खान पर निशाना साधने के बारे में पूछा गया.
दरअसल शो में एंट्री से पहले एल्विश यादव अपने वीडियो में सलमान खान को रोस्ट करते थे और, अब वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो के विनर बने हैं. इस एल्विश ने खान को रोस्ट करने की बात स्वीकार की लेकिन इसके साथ ही यूट्यूबर ने बॉलीवुड के सुल्तान की खूब तारीफ भी की.
एल्विश यादव ने सलमान खान की तारीफ की –
मीडिया से बातचीत के दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश ने कहा, ”मैं इस बात को एक्सेप्ट करता हूं कि मैंने उन्हें रोस्ट किया था लेकिन यह सालों पहले की बात है. आज जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मैंने उन्हें देखा. मुझे एहसास हुआ कि वह कौन है, उन्होंने मुझसे बात की और मुझे कम्फर्टेबल बनाया. उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि ज्यादा मत सोचो और शांत रहो. उन्होंने मुझे दो-तीन बार गले लगाया और मुझे उनसे पर्सनली मिलने का एहसास अच्छा लगा.
पहली बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी –
बिग बॉस के इतिहास में अब तक किसी भी वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट ने शो नहीं जीता है; हालांकि ये पहली बार है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने घर ले गए हैं. इस अचिवमेंट से उन्होंने इतिहास रच दिया. विनर की ट्रॉफी के लिए एल्विश और अभिषेक एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे और उन्होंने फाइनल रेस में पूजा भट्ट, मनीष रानी और बेबिका धुर्वे को हराया. लेकिन अभिषेक मल्हान ही थे जिन्हें हराकर उन्होंने बीबी ओटीटी 2 की ट्रॉफी हासिल की.
सलमान खान ने एल्विश को विनर घोषित किया –
25 साल के यूट्यूबर को होस्ट सलमान खान ने विनर डिक्लेयर किया. अनाउंसमेंट के बाद एल्विश खुशी से झूमते नजर आए. इसी के साथ वे 25 लाख रुपये की प्राइज मनी और आइकॉनिक बिग बॉस ट्रॉफी अपने घर ले गए.