Trending Nowशहर एवं राज्य

BASTAR DUSSHERA 2022 : बस्तर दशहरे के सबसे मुख्य कार्यक्रम मुरिया दरबार में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, जानें इसकी खासियत

BASTAR DUSSHERA 2022: Chief Minister will attend Muria Darbar, the main event of Bastar Dussehra, know its specialty

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 7 अक्टूबर को अपने एक दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे. बस्तर दशहरे के सबसे मुख्य कार्यक्रम मुरिया दरबार में शामिल होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री का अलग अलग कई कार्यक्रम प्रस्तावित है.

बता दे कि सीएम भूपेश बघेल अपने बस्तर दौरे के दौरान भूमि पूजन के साथ शहर में पुरानी बिल्डिंग में सीमार्ट का उदघाटन करेंगे . इसके अलावा जिले के विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. साथ ही बस्तर के प्रसिद्ध झाड़ा सिरहा मूर्ति का अनावरण होगा. समाज के लोगों को भूमि पट्टा के लिए किए गए आवेदन के अनुरूप मुख्यमंत्री के हाथों पट्टा वितरण भी किया जाएगा. साथ ही मांझी चालकी के साथ भोजन भी मुख्यमंत्री करेंगे. इसके बाद अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर रवाना होंगे.

क्या है मुरिया दरबार –

परंपराओं के अनुसार रियासत काल में बस्तर महाराजा बस्तर दशहरा पर्व में अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने वाले लोगों की एक बैठक आयोजित करते थे. जिसे मुरिया दरबार कहा जाता है. वे अपने इस दरबार में अपने राज्य की जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया करते थे. यह परंपरा बीते 600 वर्षों से अनवरत चली आ रही है. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री इस मुरिया दरबार की अध्यक्षता करते हैं और इस दरबार में उनके सामने लगाए गए गुहारों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्या का निराकरण भी करते हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: