Bastar Crime News : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के घर खून से लथपथ मिली पत्नी, ICU में भर्ती 

Date:

Bastar Crime News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक सनसनीखेज और बेहद गंभीर मामला सामने आया है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के घर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी सामने आई। इस खूनी वारदात में विधायक की पत्नी के दोनों हाथों की नसें कट गई हैं, वहीं गले पर भी गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। हालत नाजुक होने के चलते उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें महारानी अस्पताल, जगदलपुर लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ICU में शिफ्ट कर दिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायल महिला की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

बोलने की स्थिति में नहीं थीं, कागज पर लिखा सिर्फ एक शब्द

अस्पताल पहुंचने पर जब नर्सिंग स्टाफ ने पीड़िता से बातचीत करने की कोशिश की, तो वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं। इसके बाद उनसे कागज पर लिखकर घटना के बारे में बताने को कहा गया। इस दौरान उन्होंने केवल एक शब्द लिखा— “भतीजा”। इस एक शब्द ने पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।

आत्मघाती प्रयास या साजिश?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्मघाती प्रयास है या फिर किसी ने साजिश के तहत विधायक की पत्नी पर हमला किया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं।

पुलिस अलर्ट, अस्पताल में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच में जुटी हुई है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related