BASTAR BUS ACCIDENT : मनीष ट्रैवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई, ड्राइवर-हेल्पर की मौत, दर्जनभर घायल

Date:

BASTAR BUS ACCIDENT : Manish Travels bus collides with parked truck, driver-helper killed, a dozen injured

बस्तर, 14 जुलाई 2025। BASTAR BUS ACCIDENT रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही मनीष ट्रैवल्स की एक यात्री बस सोमवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना बस्तर थाना क्षेत्र के माजीसा पेट्रोल पंप के पास हुई, जब बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। बस में कुल 30 से अधिक यात्री सवार थे।

तेज रफ्तार में था बस चालक, मौके पर हुई दो की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हादसे में बस चालक और हैल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल बस्तर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस व प्रशासन मौके पर, जांच जारी

BASTAR BUS ACCIDENT घटना की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस तेज रफ्तार में थी और संभवतः अंधेरे या धुंध के कारण ड्राइवर को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

प्रशासन ने शुरू की परिजनों से संपर्क की प्रक्रिया

BASTAR BUS ACCIDENT स्थानीय प्रशासन यात्रियों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर रहा है और घायलों की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related