chhattisagrhTrending Now

बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने डाक्टरों को दी चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं

बसना। बसना तहसील के तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने चिकित्सा दिवस के अवसर पर मानव सेवा मे लगे सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे स्वास्थ्य सेवा के नायकों के अतुलनीय समर्पण और करुणा का सम्मान करने का दिन है। वे उल्लेखनीय कौशल के साथ सबसे चुनौतीपूर्ण जटिलताओं से निपट सकते हैं। चिकित्सक हमारी स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को वह व्यापक सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं।” कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि जिस तरह चिकित्सक हमारे स्वास्थ्य के देख भाल के लिए दिन रात मेहनत करते है उसी तरह हमे अपने सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए अपने आस-पास पेड़ पौधे लगाना चाहिए जिससे हमे शुद्ध वायु मिल सके। बसना तहसीलदार

कृष्ण कुमार साहू ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के बारे बताय की हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है। भारत में पहली बार इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1991 से हुई थी। एक जुलाई को ही डॉक्टर दिवस मनाने की एक खास वजह यह भी है कि आज ही के दिन महान चिकित्सक डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन भी होता है। 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में इनका जन्म हुआ था।

Share This: