Bardiya Jewellers firing case: बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद

Date:

Bardiya Jewellers firing case: धमतरी। बरड़िया ज्वैलर्स में हुई डकैती के प्रयास और गोलीकांड मामले में धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना के मुख्य फरार आरोपी और मास्टरमाइंड अजय उर्फ गोलू भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए धमतरी पुलिस ने मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक पीछा किया. इससे पहले मामले में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

तीन राज्यों में भागता रहा आरोपी

घटना के बाद अजय भदौरिया लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा. आरोपी बार-बार मोबाइल बदलकर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास कर रहा था और मीडिया के जरिए मामले की जानकारी जुटा रहा था. एसपी धमतरी के निर्देश पर पुलिस की दो विशेष टीमें बनाई गईं-एक टीम मध्यप्रदेश के भिंड और दूसरी टीम हरियाणा में संभावित ठिकानों की तलाश में भेजी गई.

तकनीकी इनपुट के आधार पर हरियाणा टीम को उसके वहां छिपे होने की जानकारी मिली, लेकिन पुलिस दबिश से पहले ही आरोपी हरियाणा से दिल्ली, फिर भोपाल और ग्वालियर भाग गया. दोनों टीमों ने लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक की और अंततः आरोपी को ग्वालियर से बस बदलकर बालाघाट की ओर भागते समय घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

पिस्टल बरामद
Bardiya Jewellers firing case: बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने वह पिस्टल भी जब्त की है, जिसका उपयोग बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड में किया गया था. उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद हुआ है. आरोपी को सिटी कोतवाली धमतरी ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

आरोपी का आपराधिक इतिहास

26 वर्षीय अजय उर्फ गोलू भदौरिया, निवासी ग्राम देहरा (भिंड, मध्यप्रदेश) पर 2015 से 2024 के बीच 14 संगीन अपराध दर्ज हैं. इनमें चोरी, मारपीट, धमकी, अवैध हथियार, आबकारी एक्ट उल्लंघन, रात्रि चोरी, घर में घुसकर चोरी और डकैती की तैयारी जैसे मामले शामिल हैं. भिंड पुलिस अधीक्षक ने उस पर 3,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी

  1. इस मामले में पहले ही दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं-
  2. कुंवर सिंह भदौरिया, निवासी इंगुरी, जिला भिंड (म.प्र.)
  3. अमरपाल सिंह, निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड (म.प्र.)

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...