बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

Date:

नई दिल्ली : देश आज महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजधाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी.आज के दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन मनाया जाता है. इस अवसर पीएम मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

गांधी जयंती पर राजघाट पर पहुंचे राष्ट्रपति, पीएम व अधिकांश दिग्गज नेता

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी इस अवसर पर राजधाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी का ट्वीट

महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्त्वय पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेगा. पीएम ने आगे ट्वीट किया, गांधी जयंती पर मैं आदरणीय बापू को नमन करता हूं. उनके महान सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं जो लाखों लोगों में मजबूती प्रदान करता है.

एंतोनियो गुतारेस का ट्वीट

वहीं, गांधी जयंती पर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शांति के लिए अपना आह्वान दोहराया.

राजनाथ सिंह का ट्वीट

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, मैं गांधी जयंती पर पूज्य बापू को नमन करता हूं. जबरदस्त इच्छाशक्ति और आपार ज्ञान के धनी एक विशाल व्यक्तित्व ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया. आईए हम उनकी जयंती पर खुद को स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के लिए फिर से समर्पित करें.

स्मृति ईरानी का ट्वीट

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, भारतीय स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व कर देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले और दुनिया को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.

संबित पात्रा का ट्वीट

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, असाधारण व्यक्तित्व व शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन तथा समग्र देशवासियों को गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर ट्वीट किया, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.

योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आईए, हम सभी अहिंसा के सि्धांतों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की शिक्षा एंव आदर्शों का अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related