बैंक ऑफ इंडिया बिना परीक्षा इन पदों पर देगा नौकरी, जानें क्या मांगी है योग्यता

BOI Recruitment 2021-22: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में 4 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के जरिए 7 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर्स के कुल 25 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 24 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी.
BOI Recruitment 2021-22: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
BOI Recruitment 2021-22: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
BOI Recruitment 2021-22: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के जरिए किया जाएगा.