BANASKANTHA BLAST : 11 मजदूरों की मौत, 3 घायल, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हड़कंप

BANASKANTHA BLAST : 11 workers killed, 3 injured, explosion in firecracker factory causes panic
गुजरात, 1 अप्रैल 2025। BANASKANTHA BLAST गुजरात के बनासकांठा जिले में आज एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे 11 मजदूरों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा डीसा के धुनवा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ, जो बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। विस्फोट के बाद फैक्ट्री का स्लैब गिरने से कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंस गए थे।
BANASKANTHA BLAST घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और 11 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना भीषण था कि ना सिर्फ फैक्ट्री की बिल्डिंग ढह गई, बल्कि विस्फोट के कारण मजदूरों के अंग दूर-दूर तक फैल गए। कुछ मानव अंग फैक्ट्री के पास स्थित खेतों में भी मिले हैं।
BANASKANTHA BLAST पटाखा फैक्ट्री के मालिक, खूबचंद सिंधी, के पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था, लेकिन वे अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल करके पटाखे बना रहे थे। पुलिस और प्रशासन की टीमें इस घटना की जांच कर रही हैं, और अभी तक विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।