Trending Nowशहर एवं राज्य

BALRAMPUR MAMLA : बलरामपुर में युवक की मौत पर विवाद, पीसीसी चीफ करेंगे पीड़ितों से मुलाकात

BALRAMPUR MAMLA: Controversy over the death of a youth in Balrampur, PCC Chief will meet the victims

रायपुर। बलरामपुर के कोतवाली थाना में युवक की संदिग्‍ध मौत पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस इस मुद्दें पर लगातार हमलावर है। पार्टी ने इसकी जांच के लिए पार्टी नेताओं की जांच टीम बनाई है। वही, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज आज बलरामपुर जा रहे हैं। बैज राजधानी से बलरामपुर के लिए रवाना हो चुके हैं, दोपहर में वे मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य में रोज-रोज घट रही घटनायें यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है तथा आपराधिक घटनायें रोक पाना सरकार के बस की बात नहीं है। उन्‍होंने सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। जब जनता अपने जान माल की सुरक्षा तथा अपराधियों और आपराधिक घटनाओं के विरोध में खुद सड़कों पर उतर जाये तथा राज्य के हालात अराजक हो जाये तब ऐसी सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये।

भाजपा से सरकार नहीं संभल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलरामपुर में महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। सरकार की अकर्मण्यता का नतीजा है जनता को अब पुलिस और सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है। जनता सरकार की क्षमता और पुलिस की दुर्भावनापूर्वक कार्यवाहियों के खिलाफ विद्रोह पर उतर आई है। पुलिस की अक्षमता और सरकार के अनिर्णय के कारण बलौदाबाजार में एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया।

सूरजपुर में अपराधी के घर पर हमला करने गयी भीड़ ने एसडीएम को पीटने के लिये दौड़ा दिया, उनको भागकर जान बचानी पड़ी। कवर्धा में पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी जनता ने एक व्यक्ति को उसके घर में जिंदा जला दिया। सीतापुर में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ अपराधी पर कार्यवाही की मांग को लेकर जनता ने 24 घंटे चक्का जाम कर दिया था तब जाकर पुलिस ने कार्यवाही किया। यह सारी घटनाएं बताती है कि भाजपा के राज में अराजकता फैली हुई है। सरकार चलाने वाले कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रहे है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: