CG DAM COLLAPSE : बांध ढहने और डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत, कई लापता

CG DAM COLLAPSE : 6 dead, many missing in two separate incidents of dam collapse and drowning
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार देर रात और गुरुवार को दो दर्दनाक हादसे हुए। रामानुजगंज थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव में लुत्तीसढ़शा जलाशय ढह गया, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना सीतापुर क्षेत्र के कोटछाल बांध में हुई, जहां नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई।
धनेशपुर गांव में बांध ढहने से तबाही
मिट्टी से बना लुत्तीसढ़शा जलाशय 1981 में तैयार हुआ था। भारी बारिश और जलभराव के कारण यह मंगलवार देर रात टूट गया। हादसे में तीन घर बह गए और खेतों में खड़ी धान व टमाटर की फसल चौपट हो गई।
रेस्क्यू टीम ने रातभर चलाए गए अभियान में सास-बहु की लाश बरामद की, जबकि सुबह की तलाश में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला। चार लोग अब भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अमले को राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
कोटछाल बांध में युवक की डूबकर मौत
सीतापुर क्षेत्र के कोटछाल बांध में गुरुवार को 32 वर्षीय सुलेश मरावी नहाने के दौरान गहरे पानी में फिसलकर डूब गया। परिजनों और ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने लंबे समय तक तलाशी की, लेकिन सफलता अगले दिन मिली। करीब 24 घंटे बाद युवक का शव बांध से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद घर में मातम छा गया।
प्रशासन सतर्क
दोनों घटनाओं ने जिले में सनसनी फैला दी है। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य जारी रखने के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।