CG VIRAL VIDEO : Talibani punishment! Video of crusher operator’s hooliganism goes viral…
बलरामपुर, 7 नवंबर 2025। बलरामपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां भेलाई खुर्द गांव में एक क्रशर संचालक और उसके साथियों ने डीजल चोरी के शक में दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी एक युवक के हाथ-पैर को पाइप और रस्सी से बांधकर लात-घूंसों से उसकी अर्धनग्न अवस्था में पिटाई कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बरियो चौकी क्षेत्र के एक क्रशर प्लांट की है, जिसका संचालन अंबिकापुर के दीपक अग्रवाल करते हैं। दीपक अग्रवाल और उसके साथी पिछले कुछ दिनों से डीजल चोरी की घटनाओं से नाराज थे। शक के आधार पर उन्होंने पोकलेन ऑपरेटर और एक अन्य युवक को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह पीटा।
वीडियो में आरोपियों को युवकों से जबरन पूछताछ करते और उन्हें पाइप व रस्सियों से बांधकर मारते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कमरे में बंद रखा था।
बरियो चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की पहचान विनोद सारथी के रूप में हुई है। हालांकि, वह आरोपियों के डर से शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रहा है। पुलिस ने उसे सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। वहीं बलरामपुर एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
