Balodabazar violence: बलौदाबाजार में हुई हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद को किया गिरफ्तार
Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने गुरूवार को घटना में शामिल नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पंकज उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी 10 जून की घटना के बाद से फरार था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 178 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Balodabazar violence: बता दें कि, 10 जून को बलौदाबाजार में हुए भयानक हिंसक घटना में बदमाशों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पूरी बिल्डिंग धूं-धूं कर जल गई थी। इससे पहले बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है। जिले में हिंसा और प्रदर्शन के बाद से ही किशोर नवरंगे फरार था।
Balodabazar violence: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवरंगे ने ही 10 जून को धरना और रैली का आयोजन किया था। किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर प्रदेशभर से समाज के लोग बलौदाबाजार पहुंचे थे। जिले में हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।