BALODABAZAR LIGHTNING CASE : One dead, eight injured due to lightning
बलौदाबाजार, 29 मई 2025। BALODABAZAR LIGHTNING CASE बलौदाबाजार जिले के ग्राम पहंदा में गुरुवार शाम करीब 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रतीक कोसले, पिता दीपक कोसले के रूप में हुई है।
BALODABAZAR LIGHTNING CASE मिली जानकारी के अनुसार, घटना पहंदा गांव के पुराने आंगनबाड़ी केंद्र के पास हुई, जहां ग्रामीण एकत्रित थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
घायलों की सूची:
धनी कुमार (21 वर्ष)
विकास बंजारे (15 वर्ष)
सौरभ बंजारे (10 वर्ष)
छविंद्र कुमार बंजारे (15 वर्ष)
विजय कुमार निषाद (17 वर्ष)
रुद्र कुमार मांडले (12 वर्ष)
मयंक मांडले (06 वर्ष)
नवीन कोसले (25 वर्ष)
BALODABAZAR LIGHTNING CASE ये सभी घायल ग्राम पहंदा के निवासी हैं। प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज के लिए हरसंभव सहायता की जा रही है।
BALODABAZAR LIGHTNING CASE अपील : मानसून सीजन में मौसम के बदलाव को गंभीरता से लें। बादल गरजने और बिजली चमकने की स्थिति में खुले स्थानों पर एकत्र न हों और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।