बलौदाबाजार नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसका शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलोदा बाजार। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पलारी क्षेत्र का प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है कि अपराध क्रमांक 267/2021 धारा 363 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि अपहृता रायपुर में होने की सूचना पर रायपुर जाकर अपहृता को आरोपी रूपेन्द्र कुर्रे के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया।
पीडिता से पूछताछ कर कथन लिया गया, जो अपने कथन में बताई कि आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना बताई है कि प्रकरण में धारा 366(क),376 भादवि0 4,6 पाक्सों एक्ट| जोडी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय कल्याण ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पिताम्बर पटेल को जानकारी देकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सी.आर. चन्द्रा. सउनि जनक राम यादव, आरक्षक कृष्ण कुमार जांगडे, सुरज सिंह राजपूत महिला आरक्षक आशा भारती द्वारा वरिष्ठाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी रूपेन्द्र कुर्रे पिता राजकुमार कुर्रे उम्र 21 वर्ष साकिन जनता कालोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।