Trending Nowशहर एवं राज्य

Baloda Bazar : छत्तीसगढ़ में बंद विभिन्न ट्रेनों को प्रारंभ कराने, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में स्टेशन मैनेजर को दिया ज्ञापन

Baloda Bazar : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में बंद विभिन्न ट्रेनों (different trains)को प्रारंभ कराने (to initiate)के साथ भाटापारा स्टेशन(Bhatapara Station) में व्याप्त समस्याओ के निराकरण(solving the prevailing problems)की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress workers)ने सतीश अग्रवाल(Satish Agarwal) के नेतृत्व में स्टेशन मैनेजर( station manager)को दिया ज्ञापन।आपको बता दें एक माह के लिए बंद की गई 22 ट्रेनों की वजह से ट्रेन में सफर करने वालो को काफी परेशानी हो रही है इसे ही ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसी जनों ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम 6 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन मैनेजर अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा है उक्त अवसर पर कांग्रेसियों ने दो अलग-अलग मांग पत्र शौप कर यह मांग की है कि अक्ति त्योहार में शादी का सीजन है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सस्ता व सुविधा जनक साधन एकमात्र ट्रेन है एक साथ 22 ट्रेनों का संचालन 1 माह के लिए स्थगित किए जाने से अंचल सहित छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी परेशानीओ का सामना करना पड़ेगा जिसे जल्द प्रारंभ किया जाए वहीं एक अन्य ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने स्थानीय स्टेशन में सेड का विस्तार करने ,फुट ओवरब्रिज बनाने, प्रतीक्षालय बनाने , एमएसटी धारी यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने की पात्रता देने सहित कोच डिस्प्ले को यथा शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: