
CG FACTORY ACCIDENT : Female worker trapped in machine of fly ash brick factory…
बालोद। जिले के परसोदा स्थित गंगोत्री फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सफाई के दौरान महिला मजदूर मशीन में फंस गई, जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और पैर की तीन उंगलियां कट गईं। फिलहाल घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घायल महिला का नाम रूपा मंडावी है, जो दल्लीराजहरा के वार्ड 27 की निवासी है। वह महज एक महीने पहले ही फैक्ट्री में काम पर लगी थी। रविवार सुबह वह फ्लाई ऐश से ईंट बनाने वाली हाइड्रोलिक मशीन की सफाई कर रही थी। इसी दौरान अंदाजा न लगा पाने के कारण वह चालू मशीन में फंस गई और दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री संचालक ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।
इस हादसे के बाद फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों और लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।