chhattisagrhTrending Now

राजधानी से सटे इलाके में धर्मान्तरण पर मचा बवाल, बजरंग दल ने बंद कराया प्रार्थना सभा 

Durg : राजधानी से सटे इलाके में धर्मान्तरण पर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है. अबकी बार राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर में चल रही प्रार्थना सभा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया.

जानकारी के अनुसार, अमलेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 शीतला मंदिर वार्ड में निवास करने वाले विनय साहू के घर में कुल लोग प्रार्थना कर रहे थे. धर्मान्तरण की आशंका पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए प्रार्थना सभा को बंद कराया.

बताया जाता है कि एक साल पहले भी धर्मान्तरण के मुद्दे पर विनय साहू के निवास पर बवाल मच चुका है, लेकिन घटना से कोई सबक नहीं लिया. बजरंग दल के विरोध के बीच मौके पर अमलेश्वर थाना पुलिस मौजूद है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: