पंजाब। पंजाब लोक इंसाफ पार्टी के ‘बैंस ब्रदर्स’ (बलविंदर सिंह बैंस और सिमरजीत सिंह बैंस) रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने बैंस ब्रदर्स का पार्टी में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लोक इंसाफ पार्टी का कांग्रेस में विलय और बैंस ब्रदर्स का पार्टी में शामिल होने से पंजाब में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.
नई दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने बैंस ब्रदर्स को कांग्रेस में शामिल कराया. बैंस ब्रदर्स में सिमरजीत अताम नगर से और उनके बड़े भाई और बलविंदर लुधियाना दक्षिण विधानसभा सीट से दो बार पूर्व विधायक रहे हैं.
