Trending Nowशहर एवं राज्य

BAIL TO ALLU ARJUN : दोपहर में गिरफ्तारी, शाम को जेल, एक घंटे में बेल… पुष्पा स्टाइल में रिहाअल्लू अर्जुन

BAIL TO ALLU ARJUN: Arrest in the afternoon, jail in the evening, bail in an hour…Allu Arjun released in Pushpa style.

हैदराबाद. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शुक्रवार फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार हुए. उन्हें जेल हुई और कुछ देर में जमानत भी मिल गई. एक्टर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मचे भगदड़ केस में गिरफ्तार किया गया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी दी थी. एक्टर ने इस फैसले के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट ने एक्टर को राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी. हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी से 4 हफ्ते की छूट दी. इस बीच भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने कहा कि वो एक्टर के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं. एक्टर कि रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा- अपना पुष्पा (अल्लू अर्जुन) ‘फ्लावर नहीं फायर है.’ फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन का ये डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था.

अल्लू अर्जुन पर क्या है आरोप?

अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में बिना बताए पहुंचे थे. एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई थी. इसमें कई लोग जख्मी हो गए थे, जबकि एक महिला की मौत हो गई थी.

शुक्रवार को एक्टर के साथ क्या-क्या हुआ? –

अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन भारी था. एक्टर को उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. एक्टर ने हाईकोर्ट में अपील की थी. 5 बजे उन्हें हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत भी मिल गई.

एक्टर ने गिरफ्तारी के तरीके पर उठाए थे सवाल –

अल्लू अर्जुन ने इससे पहले अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने दावा किया है कि पुलिस ने नाश्ता खत्म नहीं करने दिया. कपड़े भी बदलने नहीं दिए गए. उन्हें बेडरूम से गिरफ्तार किया गया.

पार्किंग में पीते दिखे चाय –

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर अपने घर से नीचे उतरकर पार्किंग में आते हैं. वहां उनका नौकर दौड़कर आता है और उन्हें चाय-पानी देता है. वीडियों में अर्जुन को चाय पीते देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी मौजूद रहती हैं. इसके बाद पुलिस उन्हें साथ लेकर जाती है.

‘फ्लावर नहीं फायर है मैं’ की पहनी थी हुडी –

गिरफ्तारी के समय अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘फ्लावर नहीं फायर है मैं’ लिखी व्हाइट कलर की हुडी पहन रखी थी. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक में वह लिफ्ट में हैं, तब उन्होंने शॉर्ट-टीशर्ट पहन रखी है. लेकिन पुलिस की वैन में बैठते समय उन्होंने हुडी पहनी हुई है.

अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें कपड़े बदलने का भी समय नहीं दिया गया और पुलिस उनके बेडरूम में घुसी थी. लिफ्ट में चढ़ते समय भी वह शॉर्ट-टीशर्ट में थे. बाद में पुलिस से इजाजत लेकर उन्होंने कपड़े बदले.

संध्या थियेटर में क्या हुआ था? –

आरोप है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भगदड़ मच गई. एक-दूसरे पर गिरने से कई लोग जख्मी हो गए थे. जबकि एक महिला की दबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

सामने आया संध्या थियेटर का लेटर –

पूरे मामले में हैदराबाद के संध्या थियेटर मैनेजमेंट का एक लेटर सामने आया है. इस लेटर में दावा किया गया है कि उन्होंने एक्टर के पुष्पा-2 के प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजान नहीं किए. उधर, पुलिस का कहना है कि थिएटर ने कोई जानकारी नहीं दी.

अल्लू अर्जुन पर गैर-इरादन हत्या का केस –

महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और संध्या थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. आज चिक्काडपल्ली पुलिस ने ही अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था.

बेटे और पति के साथ फिल्म देखनी गई थी महिला –

मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय रेवती के तौर पर हुई है. वह 4 दिसंबर को अपने बेटे और पति के साथ फिल्म देखने गई थी. भगदड़ में बेटा भी घायल हुआ. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट में दी गई अपनी याचिका में कहा कि संध्या थियेटर में भगदड़ के लिए वह किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं.

पीड़ित केस वापस लेने को तैयार –

इस बीच, भगदड़ में मारी गई महिला के पति ने कहा कि वो केस वापस लेने को तैयार हैं. पीड़ित ने कहा, “उन्हें जानकारी नहीं थी कि ऐसा कुछ हो जाएगा. हम एक्टर से केस वापस लेने को तैयार हैं.” बता दें कि महिला की मौत की जानकारी मिलने पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने शोक भी जाहिर किया था. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: