चुनावी रण में BJP पर बरसे बघेल: CM भूपेश बोले- रमन सरकार में झलियामारी कांड हुआ, बच्चियों से रेप हुआ, अब बच्ची से बलात्कार के आरोपी को प्रत्याशी बनाया
भानुप्रतापपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्गुकोंदल के दमकसा पहुंचे. जहां आम सभा को सम्बोधित किया. मुख्यमंत्री समेत आबकारी मंत्री कवासी लखमा, दीपक बैज समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को जिताने की जनता से अपील की.
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल भाजपा पर जमकर बरसे. विगत वर्ष कांकेर जिले में हुए झलियामारी कांड का मुख्यमंत्री ने जिक्र किया.
सीएम ने कहा कि रमन सरकार के राज में झलियामारी में स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ. झीरम कांड भाजपा के समय हुआ. इसके अलावा पन्द्रह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में फंसे व्यक्ति को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा का चरित्र इसी से समझ आता है. भाजपा के कार्यकाल में महिलाएं असुरक्षित थीं. इसके अलावा कांग्रेस की सरकार ने सदैव नारी शक्ति का सम्मान किया है.