chhattisagrhTrending Now

ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर, 4 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द 

रायपुर। अगर आप पैसेंजर ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत भाटापारा और हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 387 पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य गुरुवार, 17 अक्टूबर की रात 10 बजे से लेकर रात 2 बजे तक, यानी कुल चार घंटे तक, तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने चार पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

 

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी:

18 अक्टूबर: बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है। 19 अक्टूबर: ट्रेन नंबर 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल को भी नहीं चलाया जाएगा। नियंत्रित की गई ट्रेनें गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 को कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में नियंत्रित की जाएंगी। इनमें प्रमुख रूप से – ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को एक घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। – ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को भी एक घंटे नियंत्रित किया जाएगा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: