B.Ed Assistant Teacher Protest: नौकरी बचने के लिए सड़क पर उतरे सहायक शिक्षक, निकली आक्रोश रैली…
B.Ed Assistant Teacher Protest: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का समायोजन को लेकर राजधानी में प्रदर्शन जारी है. इस कड़ी में रविवार को तेलीबांधा थाना से घड़ी चौक तक आक्रोश रैली निकाली, जिसे बीच में ही पुलिस ने बीच में रोक दिया.समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षकों को आज बड़ी महिला संख्या में पहुंची महिला शिक्षकों का भी साथ मिला. सब मिलकर तेलीबांधा थाना से लेकर घड़ी चौक में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने जा रहे थे. इस दौरान बीच में ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया. इस दौरान सहायक शिक्षकों ने समायोजन को लेकर जमकर नारेबाजी की.
B.Ed Assistant Teacher Protest: सहायक शिक्षक समीर वर्मा ने बताया कि समायोजन की मांग को लेकर शिक्षक सर्द रात में भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका परिवार के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. लगातार प्रदर्शन के बाद भी सरकार हमारी मांगें नहीं सुन रही है, लेकिन हमें भरोसा है कि जल्द सरकार हमारी समायोजन की मांग को पूरा करेगी.