ATUL GOLCHA SUCCESS STORY : धमतरी-नगरी के अतुल गोलछा ने IFS परीक्षा में हासिल किया 27वां रैंक, क्षेत्र और समाज को किया गौरवान्वित

Date:

ATUL GOLCHA SUCCESS STORY: Atul Golcha of Dhamtari-Nagri secured 27th rank in IFS exam, made the region and society proud


रायपुर।
धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के युवा अतुल गोलछा ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा में ऑल इंडिया 27वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र और समाज का नाम पूरे देश में रौशन किया है। अतुल गोलछा, स्वर्गीय जसराज गोलछा के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगरी के प्रोविडेंस स्कूल और डीपीएस भिलाई से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी कर दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की।

अतुल की सफलता का सफर आसान नहीं था। कई बार वह बेहद कम अंकों से आईएएस और आईपीएस की सूची में शामिल होने से चूक गए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी इसी लगन और मेहनत का परिणाम है कि आज उन्होंने IFS परीक्षा में देशभर में 27वां स्थान प्राप्त कर नगरी, जैन समाज और पूरे जिले को गर्वित किया है।

उनके चाचा मनीष जैन ने बताया कि अतुल चार भाइयों में से एक हैं। दो भाई दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, जबकि दो भाई नगरी में पारिवारिक व्यवसाय संभालते हैं।

अतुल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, जैन श्री संघ नगरी के अध्यक्ष उत्तम गोलछा, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

इस सफलता पर जैन श्री संघ, नगरी के समस्त सदस्यों एवं युवा वर्ग ने हर्ष जताया और अतुल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...