आतिशी ने संभाला मुख्यमंत्री का पदभार : CM दफ्तर में लगाई दो कुर्सियां, कहा – चार महीने बाद…
नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (23 सितंबर) को सचिवालय पहुंचकर सीएम पद का संभाल लिया. उनके दफ्तर में दो कुर्सियां लगाई गई हैं. इनमे खाली कुर्सी बड़ी है. इसके बाद आतिशी ने कहा कि चार महीने बाद इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल को बिठाएंगे. मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी. उन्होंने कहा कि आज मेरे मन की वही व्यथा है जो भरत जी की थी, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे.
केजरीवाल ने कायम की नैतिकता की मिसाल
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने पिता द्वारा दिए गए एक वचन को निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया था. यही वजह है कि हम भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं. उनकी जिंदगी हम सबके लिए मर्यादा और नैतिकता की मिसाल है. ठीक उसी तरह अरविंद केजरीवाल जी ने देश की राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है. पिछले दो साल में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर झूठे मुकदमे लगाए. उन पर कीचड़ उछाले गए और गिरफ्तार किया गया. वह पांच माह से ज्यादा समय जेल में रहे. उनको बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.