ATIQ & ASHRAF MURDER UPDATE : अतीक गैंग का सफाया मकसद, प्रदेश में होगा नाम, आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

Date:

ATIQ & ASHRAF MURDER UPDATE: The aim of eliminating Atiq gang will be in the state, the accused made a big disclosure

प्रयागराज। शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई है। पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।

हत्यारों की कोर्ट में पेशी –

आज मजिस्ट्रेट के सामने अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के तीनों आरोपियों की पेशी होगी। शनिवार रात को मर्डर के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया था। उनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

तीनों आरोपियों का बड़ा खुलासा –

अतीक व अशरफ अहमद की हत्या करने वाले 3 आरोपियों पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है। वही पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि हम उत्तर प्रदेश में अपना नाम करना चाहते थे। इस वजह से अतीक अशरफ अहमद की हत्या की है। लवलेश, अरुण, मोहित पर पुलिस ने धारा 307, 302 व आर्म्स एक्ट की धारा 3, 7, 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया हैं। आरोपियों ने कहा कि पुलिस की ऐसी मौजूदगी होगी इसका हमें अंदाजा नहीं था इस वजह से हम पकड़े गए भाग नहीं पाएं।

सीएम आवास पर पहुंचे आला अधिकारी –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पूरे मामले को मॉनिटर कर रहे हैं। थोड़ी देर पहले अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद व मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार सीएम योगी के आवास पहुंचे। ये लोग उन्हें मामले की ताजा अपडेट दे रहे हैं।

अतीक-अशरफ का पोस्टमॉर्टम –

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम होगा। 3 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा और इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। बड़ी संख्या में पुलिस वहां तैनात है। पुलिस ने अस्पताल का CCTV भी खंगाला है।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related