ATIQ AHMED ACCIDENT BREAKING : यूपी में माफ़िया डॉन अतीक अहमद के काफिले के साथ हादसा .. मचा हड़कंप
ATIQ AHMED ACCIDENT BREAKING: Accident with the convoy of Mafia Don Atiq Ahmed in UP .. created a stir
बाहुबली नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. जब अतीक का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से होकर गुजर रहा था, तभी काफिले के सामने एक गाय आ गई. जानकारी के मुताबिक बैन से टकराने के बाद गाय की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. अतीक का काफिला तेजी से गुजर रहा था. इसी बीच गाय सड़क पर आ गई. काफिले की बैन से टकराने के बाद गाय दूर तक घिसटती हुई चली गई. हालांकि पूरे काफिले को थोड़ी देर के लिए रोका गया. बाद में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ.
चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है. गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है. झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में थोड़ी देर के लिए काफिले को रोका गया है. यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा. अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले में लाया जा रहा है. इसमें दो वज्र वाहन भी शामिल हैं. इस काफिले में 45 पुलिसकर्मियों की टीम है.
अतीक अहमद को प्रयागराज में नैनी जेल में रखा जाएगा. अतीक की रात नैनी जेल में कटेगी. इसके बाद यहां से मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 28 मार्च को कोर्ट का फैसला फरवरी 2006 में उमेश पाल की किडनैपिंग के बाद हुई FIR में आना है. अपहरण के इस मामले को लेकर 2007 में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी.