Trending Nowशहर एवं राज्य

ATIQ AHMAD BURIAL : अतीक और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द ए खाक

ATIQ AHMAD BURIAL: Atiq and Ashraf were handed over to Kasari Masari cemetery

डेस्क। प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. दोनों का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा और फिर परिजनों की मौजूदगी में उन्हें दफनाया गया. इसी कब्रिस्तान में कुछ ही दिन पहले एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद को भी दफनाया गया था. कब्रिस्तान में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. इससे पहले अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया, इस पोस्टमार्टम को पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी क्राइम ब्रांच –

वहीं अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है और प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. यहां तक की पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उनकी हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. प्रयागराज के शाहगंज थाने में दोनों की हत्या की एफआईआर भी दर्ज की गई है.

गोली मारकर की गई दोनों की हत्या –

बता दें कि कल शनिवार (15 अप्रैल) को अतीक और अशरफ की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाए जा रहे थे. इसी दौरान वे मीडिया से बात करने लगे. तभी वहां तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस घटना का संज्ञान लिया था.

सीएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई थी. सीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का भी निर्देश दिया था. वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है. विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: