Trending Nowशहर एवं राज्य

आरबीसी 6-4 के तहत 5 हितग्राहियों को सहायता राशि दी गई

रायपुर। CG NEWS:  कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उनका विवरण इस प्रकार है, इनमें कुंती बाई को आग में जलने के कारण, निखिल कर्मकार को तालाब के पानी मे डूबने के कारण, बसंत धीवर को नदी के पानी मे डूबने के कारण, खेमलता साहू (धीवर) को आग में जलने के कारण और बुधाना बाई को आकाशीय बिजली गिरने के कारण सहायता राशि दी गई। इन सभी मृतकों के परिजनों को प्रति हितग्राही 4 लाख रुपये के राशि दी गई।

Share This: