chhattisagrhTrending Now

Assembly Monsoon Session: कांग्रेस विधायक ने उठाया बोरे बासी घोटाले का मामला, मंत्री लखनलाल देवांगन ने की जांच करवाने की घोषणा

Assembly Monsoon Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। मानसून सत्र के अंतिम दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने दबिश दी और कुछ घंटो की कार्रवाई के बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष के विधायकों ने धान उठाव समेत अन्य कई मुद्दों में सदन में जमकर हंगामा किया। वहीं अब सदन की कार्यवाही से जुड़ी एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

Assembly Monsoon Session: दरअसल, भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण के दौरान सदन में भूपेश सरकार के दौरान साइंस कॉलेज मैदान पर बोरे बासी आयोजन की जांच की मांग की। विधायक मूणत ने ध्यानाकर्षण में गड़बड़ी करने वाले पर कार्यवाही की मांग की। वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने भी सदन की समिति से जांच की मांग की। दोनों विधायकों की मांग के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय समिति से जांच की घोषणा की थी, लेकिन दोनों विधायक इस घोषणा से असंतुष्ट नजर आए। दोनों विधायकों ने कहा कि, जिस विभाग ने गड़बड़ी की, वो क्या जांच करेगी। इसके दोनों विधायकों ने विधायक दल की जांच समिति से जांच करवाने की मांग की। विधायकों की मंत्री लखनलाल देवांगन ने विधायक दल की जांच समिति से पूरे मामले की जांच करवाने की घोषणा विधानसभा में की है।

 

Share This: