विधानसभा बजट सत्र की होगी शुरुआत, कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, जानिए आज छत्तीसगढ़ में क्या है खास ?
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा. 1 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. ये बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के निवास पर होगी. जिसमें बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी.
बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में आज बारिश के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नमी की मात्रा बढ़ने की सम्भावना है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का आगमन भी जारी है. आज मध्य छत्तीसगढ़ में बादल रहने और हल्की वर्षा की सम्भावना है. न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो सकती है. वहीं 6 और 7 फरवरी को प्रदेश के उत्तर भाग में वर्षा होने की सम्भावना है.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव
जशपुर जिला पंचायत में आज अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. रायमुनि भगत के विधानसभा चुनाव जीतने पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद खाली है. Bjp ने अनुराग सिंह देव को जिला पंचायत चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.