Asia Cup T20: एशिया कप टी20 के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम, हार्दिक के लुक की जमकर चर्चा

Date:

Asia Cup T20: नई दिल्ली। भारतीय टीम क्रिकेट एशिया कप टी20 2025 के लिए शुक्रवार को दुबई पहुंच गई। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हेड कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या आईसीसी के अकादमी ग्राउंड में नजर आए। हालांकि, टीम के पहुंचने से ज्यादा हार्दिक के लुक की चर्चा ज्यादा हो रही है।

Asia Cup T20: एशिया कप टी20, 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। भारत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

स्टाइलिश लुक में नजर आए पांड्या

Asia Cup T20: एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई। शुक्रवार को भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान हार्दिक पांड्या बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए। हार्दिक पांड्या ने अपने बालों को नया लुक दिया है। उन्होंने स्पाइक कट कराया है, जिसमें साइड के बाल छोटे हैं और पीछे एक लंबी चोटी सी बाल छोड़े हुए हैं। उन्होंने अपने सिर के पूरे बालों को सैंडी ब्लोंड कलर से रंगा हुआ है।

ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान
Asia Cup T20: बता दें कि भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

8 बार जीता है भारत ने खिताब
टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है। गौरतलब हो कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं, श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...