Trending Nowशहर एवं राज्य

ARVIND NETAM RSS EVENT : RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे कांग्रेस के पूर्व नेता अरविंद नेताम, राजनीतिक हलकों में हलचल

Arvind Netam RSS EVENT : Former Congress leader Arvind Netam will share the stage with RSS chief Mohan Bhagwat, stir in political circles

रायपुर/नागपुर, 31 मई 2025। Arvind Netam RSS EVENT छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के कद्दावर नेता और कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता अरविंद नेताम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। नेताम 5 जून को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जहां वे संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। नेताम को संघ ने द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

नेताम के संघ के कार्यक्रम में शामिल होने की खबर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इससे पहले साल 2018 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी नागपुर में संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

कांग्रेस छोड़ने के बाद ‘हमर राज पार्टी’ की स्थापना

Arvind Netam RSS EVENT अरविंद नेताम छत्तीसगढ़ और देश की राजनीति में आदिवासी समुदाय के मजबूत चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने 9 अगस्त 2023 को कांग्रेस पार्टी छोड़कर ‘हमर राज पार्टी’ की नींव रखी थी। नेताम का कहना था कि वे अब किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे और जीवन भर आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

नेताम का राजनीतिक सफर

अरविंद नेताम 4 बार सांसद रह चुके हैं। वे इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। नेताम ने 1996 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी लेकिन दो साल बाद फिर लौट आए थे। साल 2012 में कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया, मगर 2018 में वे दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए। इसके 5 साल बाद 2023 में उन्होंने फिर से कांग्रेस को अलविदा कह दिया। नेताम बसपा, भाजपा और राकांपा में भी अपनी राजनीतिक पारी खेल चुके हैं।

भरे मंच से दिया था बयान

Arvind Netam RSS EVENT 2023 में कांग्रेस छोड़ते वक्त नेताम ने मंच से ऐलान किया था, “मैं आखिरी दम तक समाज की लड़ाई लड़ूंगा। किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा और न ही किसी से समझौता करूंगा। हमने इंदिरा गांधी से भी कहा था कि हम पहले आदिवासी हैं, फिर कांग्रेसी।”

अब संघ के कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी ने नए राजनीतिक समीकरणों की अटकलें तेज कर दी हैं।

 

 

 

 

 

 

Share This: