अन्य समाचार

ARUNACHAL PRADESH ELECTION RESULT 2024 : अरुणाचल प्रदेश विधानसभा नतीजों में भाजपा बहुमत की ओर…

ARUNACHAL PRADESH ELECTION RESULT 2024: BJP heading towards majority in Arunachal Pradesh Assembly results…

अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 6 बजे से शुरू हुई मतगणना के दोपहर तक पूरे होने की संभावना है. यहां कुल 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है.

-अरुणाचल प्रदेश के ताजा रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है.  48 सीटों के रुझान आ गए हैं जिनमें से 34 (10 पर निर्विरोध जीत) पर बीजेपी आगे है जबकि एनपीपी 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है. वहीं अन्य दल 7 सीटों पर आगे हैं.

पहले BJP का बड़ा दावा 

-अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 40 सीटों के रुझान आ गए हैं और बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. ताजा रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे है और 10 वह पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.  जबकि एनपीपी 4, कांग्रेस 1 और अन्य दल 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

-अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है और विपक्षी एनपीपी 3 सीटों पर आगे है.

– ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अरुणाचल प्रदेश में 9 सीटों पर आगे हो चुकी है जबकि एनपीपी दो और अन्य 1 सीट पर आगे हैं. रुझानों में अभी तक कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है.

-अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के जो उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं वो इस प्रकार हैं-

• पेमा खांड (मुक्तो सीट)

• डोंगरू सियोंगजू (बोमडिला सीट)

• तेची कासो (इटानगर सीट)

• रातू तेची (सागली सीट)

• हागे अप्पा (जीरो हापोली)

• जिक्के ताको (ताली सीट)

• न्यातो दुकम  (तलिहा सीट)

• मुचू मिथी (रोइंग सीट)

• दासांगुल पुल (हयुलियांग सीट)

• चौना मीन (चौखम सीट)

– सुबह 6 बजे से मतगणना जारी है. फिलहाल जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक, बीजेपी 9 सीटों पर आगे है और 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. फिलहाल एक सीट पर एनपीपी आगे है.

– अरुणाचल प्रदेश में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि कांग्रेस ने महज 19 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि बीजेपी यहां आसानी से सरकार बना लेगी.
-19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी काउंटिंग सेंटर्स पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया केंद्र स्थापित किये गए हैं. भाजपा ने 2019 के चुनावों में 41 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

-सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है.  2019 के चुनाव में बीजेपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज की थी.

अरुणाचल विधानसभा की 33 सीटें अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में आती हैं. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर भी इसी संसदीय क्षेत्र में है. अगर सामाजिक नजरिये से बात करें तो अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा तिब्बती और बर्मा मूल के लोग रहते हैं. यहां की 63 फीसदी आबादी 104 प्रकार की जनजातियों की है, जिनमें गालो, निशि, आदि, खम्ति, मोंपा और अपातनी समेत अन्य जनजातियां आती हैं. अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में अंग्रेजी, असमिया और हिंदी भाषा का चलन है.

Share This: