गिरफ्तार उद्यानिकी अधिकारी सस्पेंड, छत्तीसगढ़ के कई बड़े अधिकारी EOW की रडार पर
रायपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरुदत्ता को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में धरसींवा ब्लॉक के वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरुदत्ता जेल की हवा खा रहे हैं।
पढ़ें आदेश
उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग के संचालक वी माथेश्वरण द्वारा जारी निलंबन आदेश जारी किया गया है। जिसमें परमजीत सिंह गुरुदत्ता को निलंबन अवधि में कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, सुकमा में संलग्न किया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई अधिकारियों EOW के निशाने पर हैं।