Trending Nowशहर एवं राज्य

मस्तुरी क्षेत्र के भंवर गणेश की ऐतिहासिक प्रतिमा की पुजारी को बंधक बनाकर हथियारबंद युवकों ने की चोरी

बिलासपुर। मस्तुरी क्षेत्र के भंवर गणेश की ऐतिहासिक प्रतिमा को हथियारबंद युवक जबरिया ले भागे. आरोपियों ने मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पुजारी से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे मस्तूरी क्षेत्र के (इटवा) पाली के भंवर गणेश मंदिर में 3-4 अज्ञात युवक पहुंचे. पुजारी को बंधक बनाकर भगवान गणेश की ऐतिहासिक प्रतिमा अपने साथ लेकर भागे निकले. घटना की सूचना पाते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल डॉग स्क्वाड के साथ पाली पहुंचकर चोरों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे. मंदिर के पुजारी से पूछताछ करने के बाद जांच के लिए जरूरी निर्देश दिए.

बात दें कि मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार ऐतिहासिक डिंडेश्वरी माता की प्रतिमा भी कभी कुछ वर्ष पूर्व अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. तब इस मामले को लेकर काफी हंगामा बरपा था। पुलिस ने अथक प्रयास कर उत्तर प्रदेश से प्रतिमा को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: