Armaan Kohli Arrest: अरमान कोहली की बढ़ी मुश्किलें…1 सितंबर तक रहेंगे NCB की हिरासत में
नई दिल्ली। ड्रग्स केस के मामले में गिराफ्तार किए गए टीवी अभिनेता अरमान कोहली 1 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में ही रहेंगे। बता दें कि ड्रग्स मामले में अरमान कोहली के घर एनसीबी का छापा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। वहीं आज इस मामले में उन्हे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां इस मामले पर फैसला लेते हुए कोर्ट ने उन्हे 1 सितंबर तक हिरासत में रखे जाने का फैसला सुनाया है।
ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार अरमान कोहली सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनसीबी (NCB) ने रविवार सुबह उन्हें लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्टर के घर छापेमारी की थी, जहां से कुछ प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया था। अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने बताया है कि अरमान कोहली पर ड्रग्स लेने के साथ ही दूसरे अन्य गंभीर आरोप भी हैं। कोहली के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
समीर वानखेड़े ने बताया कि अरमान कोहली को आज यानी सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, इससे पहले अरमान को साल 2018 में भी गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया था।