ARJUN TENDULKAR : अर्जुन तेंदुलकर का बड़ा धमाल, रणजी डेब्यू में ठोका शतक, दोहराया सचिन जैसा कारनामा
ARJUN TENDULKAR: Big bang of Arjun Tendulkar, hit century in Ranji debut, repeated feat like Sachin
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. गोवा के लिए अपना डेब्यू करते हुए अर्जुन ने शानदार शतक जड़ दिया है, अर्जुन ने 179 बॉल में अपना शतक पूरा किया. रणजी ट्रॉफी में गोवा का मुकाबला राजस्थान से खेला जा रहा है और यह 23 साल के अर्जुन का डेब्यू मुकाबला है.
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार बैटिंग की और विरोधी टीम को छकाए रखा. अर्जुन तेंदुलकर ने 178 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
अपनी पारी में अर्जुन ने कुल 26 सिंगल, 7 डबल रन भी लिए. करीब 56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी में 131 डॉट बॉल भी खेलीं. अर्जुन ने लगभग राजस्थान के हर बॉलर पर प्रहार किया और सेंचुरी जड़ी.
अर्जुन तेंदुलकर ने इस पारी में सुयश प्रभुदेसाई के साथ रिकॉर्ड 200 से अधिक रनों की साझेदारी भी की. दोनों ने 333 बॉल में 200 रन जोड़े, जिसमें अर्जुन का योगदान ज्यादा रहा. (रिपोर्ट लिखे जाने तक)
सचिन ने भी रणजी डेब्यू में मारी थी सेंचुरी
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू मैच में शानदार शतक जड़ा था और उस वक्त ऐसा कमाल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. 1988 में मुंबई के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 231 दिन की उम्र में अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. सचिन की यह सेंचुरी गुजरात के खिलाफ आई थी.
क्लिक करें: अर्जुन तेंदुलकर की तूफानी बॉलिंग, चार विकेट लेकर हैदराबाद के उड़ाए होश!
रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक (उम्र)
सचिन तेंदुलकर- 15 साल 231 दिन (बनाम गुजरात)
अर्जुन तेंदुलकर- 23 साल 81 दिन (बनाम राजस्थान)
इसी साल गोवा शिफ्ट हुए हैं अर्जुन
23 साल के अर्जुन तेंदुलकर बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं, अबतक अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से उन्होंने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन इस बार बल्ले से धमाल मचाते हुए उन्होंने हर किसी को अपना फैन बना लिया है. अर्जुन तेंदुलकर भी पहले मुंबई की ओर से ही रणजी ट्रॉफी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में इस सीजन से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा शिफ्ट होने का फैसला किया, और यहां डेब्यू में आते ही उन्होंने सेंचुरी जड़ दी.
अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. हालांकि पिछले दो साल से उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. अर्जुन को पहले सीजन में 20 लाख, फिर अगले सीजन में 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. अब अर्जुन तेंदुलकर के नाम रणजी में शतक हो गया है, ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल में डेब्यू का इंतज़ार भी खत्म होगा.