क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन के साथ पकड़े गए अरबाज और मुनमुन को नहीं मिली राहत, आज भी जेल में कटेगी रात
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा आज भी जेल से रिहा नहीं होंगे। दरअसल, इनाक रिलीज मेमो अभी भी प्रोसेस में है। ऐसे में इन दोनों को एक और रात जेल में बितानी पड़ेगी।
मालूम हो कि इसी मामले में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तकरीबन 27 दिन बाद आज जेल से बाहर आए। आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई थी, लेकिन शुक्रवार को जजमेंट की कॉपी मिली। कागजी कार्रवाई में देरी की वजह से वे शनिवार को जेल से बाहर आ सके।